
PM Modi in UP: महोबा में पीएम मोदी बोले- मुस्लिम बहनों से तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाने का वादा किया था, वादा पूरा हुआ
ABP News
मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने महोबा से ही देश की मुस्लिम बहनों से वादा किया था कि मैं उन्हें तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाऊंगा. ये वादा भी पूरा हो चुका है.
UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी महोबा, हमीरपुर, बांदा व ललितपुर में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर एक अलग ही अनुभूति होती है. इस समय हम देश की आज़ादी और राष्ट्र निर्माण में जनजातिय साथियों के योगदान को समर्पित जनजातीय गौरव सप्ताह भी मना रहे हैं.
मोदी ने कहा कि कुछ वक्त पहले यहीं से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. कुछ साल पहले मैंने महोबा से ही देश की मुस्लिम बहनों से वादा किया था कि मैं उन्हें तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाऊंगा. ये वादा भी पूरा हो चुका है.