PM Modi in Scotland: COP26 के लिए स्कॉटलैंड पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने ऐसे किया जोरदार स्वागत
ABP News
COP26 Summit: पीएम के यूरोप दौरे का दूसरा पड़ाव शुरू हो गया है. ग्लासगो में 26वें शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी समेत 120 विभिन्न सरकारों के प्रमुख और राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे.
COP26 Summit: रोम में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन में सिलसिलेवार बैठकों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए हैं. ग्लासगो में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने 'मोदी है भारत का गहना' गाना भी गाया.
अपने यूरोप दौरे के दूसरे पड़ाव में पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के रूपरेखा समझौते के लिए पक्षकारों के 26वें शिखर सम्मेलन (सीओपी-26) में शामिल होंगे. इस सम्मेलन के इतर वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय संवाद भी करेंगे.
More Related News