
PM Modi in Kedarnath: 2013 में आपदा के वक्त मैं यहां दौड़ा चला आया, उस तबाही को खुद अपनी आंखों से देखा- पीएम मोदी
ABP News
पीएम मोदी ने आज सुबह बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. केदारनाथ धाम में लोगों को संबोधित भी किया. मोदी ने कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुन स्थापना के साक्षी बन रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम में हैं. आज सुबह मोदी ने बाबा केदार के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. केदारनाथ धाम में लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुन स्थापना के साक्षी बन रहे हैं. ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है. आज सभी मठों, 12 ज्योतिर्लिंगों, अनेक शिवालयों, शक्ति धाम,अनेक तीर्थ क्षेत्रों पर देश के गणमान्य महापुरुष, पूज्य शंकराचार्य परंपरा से जुड़े हुए सभी वरिष्ठ ऋषि, मनीषी और अनेक श्रद्धालु भी देश के हर कोने से केदारनाथ की इस पवित्र भूमि के साथ हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. मोदी ने आगे कहा कि हमारे उपनिषदों में आदि शंकराचार्य जी की रचनाओं में कई जगह नेति-नेति कहकर एक भाव विश्व का विस्तार दिया गया है. रामचरित मानस को भी हम देखें तो इसमें में अलग तरीके से ये भाव दोहराया गया है.
2013 की आपदा को किया यादमोदी ने कहा कि मैं 2013 में उत्तराखंड की आपदा के वक्त गुजरात का मुख्यमंत्री था, लेकिन मैं यहां दौड़ा चला आया था. मैंने अपनी आंखों से तबाही और उस दर्द को देखा था. जो लोग यहां आते थे वो सोचते थे कि क्या हमारा केदारनाथ धाम फिर से उठ खड़ा होगा क्या? लेकिन मेरे अंदर की आवाज कह रही थी कि ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा. मेरा विश्वास बाबा केदार के कारण, आदि शंकर की साधना के कारण, ऋषि-मुनियों की तपस्या के कारण था. कच्छ को भूकंप के बाद खड़ा करने का मेरा अनुभव था. इसीलिए मेरा विश्वास था और आज अपनी आंखों से विश्वास को साकार होते देखना जीवन से बड़ा संतोष नहीं हो सकता है.