PM Modi in Germany: पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को किया संबोधित, कहा - अब समय नहीं गंवाएगा भारत, कांग्रेस पर साधा निशाना
ABP News
PM Modi Berlin: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, देश की जनता ने 2019 में सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं और शुरुआत जर्मनी से हो चुकी है. जर्मनी में चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ मुलाकात के बाद अब पीएम मोदी ने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे से अपने संबोधन की शुरुआत की. लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.
आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी ताकत - पीएम मोदीपीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, आपमें से कई लोग जर्मनी के अलग-अलग शहरों से बर्लिन पहुंचे हैं. आज मैं काफी हैरान था कि, यहां ठंड का समय है. लेकिन कई छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह 4 बजे आ गए थे. आपका ये प्यार और आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है. पीएम मोदी ने कहा कि, मैं पहले भी जर्मनी आया हूं, आपमें से कई लोग जब भारत आए हैं तो मिलने का मौका मिला है. मैं आज देख रहा हूं कि हमारी नई पीढ़ी बड़ी तादात में नजर आ रहे हैं. जिसके कारण युवा जोश है.