![PM Modi Diwali: दिवाली पर सैनिकों के साथ होंगे पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ बांटेंगे खुशियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/65fb4fc7be0920a05be2a9261e10a371_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi Diwali: दिवाली पर सैनिकों के साथ होंगे पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ बांटेंगे खुशियां
ABP News
PM Modi Diwali: प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर में हर बार की तरह सैनिकों संग मनाएंगे दीपावली.
PM Modi Diwali: प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर में हर बार की तरह सैनिकों संग मनाएंगे दीपावली. राजौरी जिले के नौशेरा में सैनिकों के साथ पीएम मोदी दीपावली की ख़ुशियां साझा कर सकते हैं. हालांकि प्रधान मंत्री के सैनिकों के साथ दीपावली मनाने के स्थान को अंतिम समय में बदला भी जा सकता है. वहीं पिछले साल अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री ने दिवाली के मौके पर राजौरी जिले में तैनात जवानों के बीच दिवाली मनाई थी.
पहले भी जवानों के साथ मनाई है दीपावली
More Related News