PM Modi congratulates Sumit Antil: पीएम मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को फोन कर बधाई दी
ABP News
PM Modi congratulates Sumit Antil: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भाला फेंक में सुमित ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
PM Modi congratulates Sumit Antil: पैरा एथलीट सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने टोक्यो पैरालंपिक में सोमवार को गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया. सुमित ने भाला फेंक क्लास F-64 इवेंट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर मेडल अपने नाम किया. सुमित ने फाइनल में 68.55 मीटर के थ्रो के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उनकी इस सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सुमित से फोन कर बात की. क्या बोले पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी ने सुमित अंतिल को फोन किया और उन्हें स्वर्ण जीतने और ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी. पीएम ने उनसे कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया और उनके लचीलेपन की भावना की सराहना की. उन्होंने कहा कि युवा सुमित से प्रेरित होंगे और सुमित ने अपने परिवार को भी गौरवान्वित किया है.More Related News