![PM Modi Address: पीएम मोदी ने कहा-अब बढ़ रही मेड इन इंडिया की ताकत, स्वदेशी चीजें खरीदने को दें तरजीह, जानें 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/c4ff83da89ae70338cb4ef4b9a848e72_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi Address: पीएम मोदी ने कहा-अब बढ़ रही मेड इन इंडिया की ताकत, स्वदेशी चीजें खरीदने को दें तरजीह, जानें 10 बड़ी बातें
ABP News
PM Modi Address: पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन में एक करोड़ टीका देश ने पार किया, यह टेक्नोलॉजी के बेहतर प्रबंधन का नतीजा है, जो बड़े-बड़े देशों के पास नहीं है.
PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे देश की सफलता है. उन्होंने शुक्रवार की सुबह कहा कि एक दिन में एक करोड़ टीका देश ने पार किया, यह टेक्नोलॉजी के बेहतर प्रबंधन का नतीजा है, जो बड़े-बड़े देशों के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा देश ने पार किया है, इसकी सराहना हो रही है. आइये जानते हैं पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा-
1-भारत के वैक्सीन अभियान की तुलना नहीं की जा सकती है. सवाल उठा कि भारत क्या कोरोना महामारी से लड़ पाएगा? भारत को वैक्सीन कब मिलेगी? भारत को वैक्सीन मिलेगी भी या नहीं? क्या भारत इतने लोगों को टीका लगा पाएगा?