PM Modi: मां के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का नमन, देखिए
AajTak
पीएम मोदी अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर हैं. शनिवार को वडोदरा से उन्होंने गुजरात को 21 हजार करोड़ की विकास योजनाओँ की सौगात दी है. इससे पहले पीएम गांधीनगर में अपनी मां हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिलने पहुंचे. पीएम ने मां का आशीर्वाद लिया और उनके पैर धोए. मां से प्रधानमंत्री बेटे की मुलाकात की खास तस्वीरें आईं हैं. पीएम मोदी का मातृशक्ति के प्रति समर्पण आज देखने को मिला. पंचमहल के पावागढ़ में पीएम मोदी ने मां कालिका के मंदिर को वो सौगात दी जिसका इंतजार 500 सालों से था. राजीव ढौंडियाल के साथ देखें ये कार्यक्रम.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.