
PM Modi बोले- स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 7 साल में 12 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश, भारत को कहा जा रहा ‘दुनिया की फार्मेसी’
ABP News
PM Modi: पीएम मोदी ने आज ग्लोबल इनोवेशन समिट को संबोधत किया. पीएम मोदी ने इस दौरान भारत कोरोना काल में भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की तारीफ की और कहा कि भारत 'विश्व की फार्मेसी' कहलाना शुरू हो गया.
Prime Minister Narendra Modi Addresses Global Innovation Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को ग्लोबल इनोवेशन समिट को संबोधत किया. पीएम मोदी ने इस दौरान भारत कोरोना काल में भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की तारीफ की और कहा कि भारत को 'विश्व की फार्मेसी' कहा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह जीवनशैली हो, या दवाएं, या चिकित्सा प्रौद्योगिकी, या वैक्सीन, स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू ने पिछले दो वर्षों में वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र द्वारा अर्जित वैश्विक विश्वास ने हाल के दिनों में भारत को 'विश्व की फार्मेसी' कहलाना शुरू करा दिया है. भारतीय दवा उद्योग भी चुनौती के लिए तैयार हो गया है. पीएम ने कहा कि हमने कोरोना महामारी के शुरुआती चरण के दौरान 150 से अधिक देशों को जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा उपकरण निर्यात किए. हमने इस वर्ष लगभग 100 देशों को कोविड के टीकों की 65 मिलियन से अधिक खुराक का निर्यात भी किया है.