![PM Modi ने किया मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, बोले- हर शहर में हो स्मार्ट मोबिलिटी, लोग ट्रांसपोर्ट के लिए करें एक ही कार्ड का इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/948e66cbd1bdf31659322fc4ad105d4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi ने किया मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, बोले- हर शहर में हो स्मार्ट मोबिलिटी, लोग ट्रांसपोर्ट के लिए करें एक ही कार्ड का इस्तेमाल
ABP News
PM Modi In Pune: पीएम ने आज पूणे में आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन किया और सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत भी किया.
PM Modi In Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय पुणे दौरे पर हैं. यहां उन्होंने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी इस प्रतिमा को पुणे नगर निगम में स्थापित की गई है. साथ ही पीएम ने कई विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी. इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे.
पीएम ने आज पूणे में आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन किया और सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत भी किया. पीएम ने णे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने से पहले प्रोजेक्ट को पूरी तरह से समझा और फिर इसकी शुरूआत की. इसके अलावा पीएम ने मेट्रो में सवार होकर यात्रा भी की. इतना ही नहीं उन्होंने यही मेट्रो में यात्रा के दौरान वहां मौजूद कई दिव्यांग छात्रों से भी बात की है.