![PM Modi के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में चलेगा 'अनोखा सफाई अभियान', ऐसे दूर होगी लोगों की परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/633f314992ba72c694d6f8a52f4c6e01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM Modi के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में चलेगा 'अनोखा सफाई अभियान', ऐसे दूर होगी लोगों की परेशानी
ABP News
PM के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में अनोखा 'सफाई अभियान' चलाया जाएगा. जानें इस खास कार्यक्रम के जरिए कैसे दूर होगी लोगों की परेशानी.
नई दिल्ली: सरकारी कार्यालयों में अगले महीने से एक 'अनोखी' स्वच्छता मुहिम चलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सरकारी कार्यालयों में इस अभियान की शुरुआत होगी. इस सफाई कार्यक्रम को अनोखी इस लिए कहा जा रहा है कि इस दौरान लंबित शिकायतों, पुरानी-अनचाही फाइलों को निपटाने से जुड़ी होगी. पीएम मोदी के निर्देश के मुताबिक संसद में दिए गए आश्वासनों को संबंधित मंत्रालयों को 31 अक्टूबर से पहले निपटारा करना होगा. इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय की ओर से सभी मंत्रालयों और विभागों के एक पत्र जारी किया गया है.
अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबरों की माने तो इस निर्देश को लेकर कैबिनेट सचिवालय की ओर से सभी मंत्रालयों और विभागों को पत्र जारी किया जा चुका है. पत्र के आधार पर सभी कार्यालय 13 सितंबर से जरूरी जानकारी जुटाने में जुट गए हैं. अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो अक्टूबर महीने से शुरू होने वाली इस 'स्वच्छता मुहिम' की तैयारी शुरू कर दी गई है. सरकार की कोशिश है कि डेडलाइन से पहले सभी काम निपटा लिए जाएं.