![PM Mandhan Scheme: इस योजना में हर दिन केवल 2 रुपये जमा करने पर मिलेगी 36 हजार की पेंशन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/13/921305-pension.jpg)
PM Mandhan Scheme: इस योजना में हर दिन केवल 2 रुपये जमा करने पर मिलेगी 36 हजार की पेंशन
Zee News
PM Scheme: इस स्कीम के जुड़ने की मिनिमम उम्र 18 साल है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको रोज के हिसाब से 2 रुपये से भी कम बचत करनी होगी.
PM Shram Yogi Mandhan Scheme, How to Earn Money: नई दिल्लीः कोरोना ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खासकर लोगों के जेब पर इस महामारी का बुरा असर पड़ा है. इस मुश्किल वक्त ने एक चीज सिखाई है वो है पैसे की बचत. हर शख्स चाहता है कि नौकरी चलने तक उसके पास अच्छा निवेश हो या फिर बुढ़ापे में एक अच्छी खासी पेंशन उसे मिलती हो. ऐसी कई सारी सरकारी योजनाएं हैं जिसमें छोटा सा निवेश करने से आपकी इस मुश्किल का निदान हो सकता है. लेकिन कई बार योजनाओं की जानकारी नहीं होने से हमें समस्या होती है. लेकिन आज आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी जिंदगी बदल सकती है.More Related News