PM Kisan Yojana : 9.5 करोड़ किसानों को 8वीं किस्त जारी, PM मोदी बोले- 'आपने संकट में भी किया रिकॉर्ड प्रोडक्शन'
NDTV India
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शुक्रवार को देश के 9.5 करोड़ किसान परिवारों को आर्थिक लाभ जारी किया. यह योजना की आठवीं किस्त है, इसके तहत 19,000 रुपए जारी किया गया है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 9.5 करोड़ किसान परिवारों को आर्थिक लाभ जारी किया. यह योजना की आठवीं किस्त है, इसके तहत 19,000 रुपए जारी किया गया है. पीएम मोदी ने इस दौरान देश भर के कई राज्यों के किसानों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 'पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी पर 10% से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है. अभी तक पंजाब के किसानों के बैंक खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपए और हरियाणा के किसानों के बैंक खातों में 9,000 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है. सरकार ने फैसला किया है कि KCC ऋण के भुगतान की समय सीमा बढ़ा दिया जाए. अब आप 30 जून तक ऋण का नवीनीकरण कर सकते हैं.'More Related News