PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 1 साल से नहीं आई है किस्त! तो क्या आपको मिलेगा इस योजना का लाभ
ABP News
PM kisan Samman Nidhi: सरकार ने किसानों के खाते में इस योजना की 10 किस्त ट्रांसफर कर दी है. लेकिन, कई ऐसे किसान हैं जिनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त पिछले एक साल से नहीं आ रही है.
PM kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी स्कीम है जिसके तहत किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता (Financial Help) दी जाती है. इस योजना से हर साल लाखों किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद होती है. सरकार हर साल 2 हजार रुपये की तीन किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करती है. साल 2022 की शुरुआत होने के बाद सरकार ने इसकी योजना की 10 वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर (Transfer Money in Bank Account) कर चुकी है. वहीं अब सरकार इस योजना की 11 किस्त कुछ ही दिनों में किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी.
अबतक केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों के खाते में इस योजना की 10 किस्त ट्रांसफर कर दिया है. लेकिन, कई ऐसे किसान हैं जिनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त पिछले एक साल से नहीं आ रही है. ऐसे में दिमाग में सबसे पहले सह सवाल आता है कि अगर बैंक खाते में किस्त के पैसे नहीं आ रहे हैं तो क्या किसान इस योजना का लाभ आगे उठा पाएंगे या नहीं. तो आपको बता दें कि ऐसे किसान जिनके खाते (Bank Account) में पिछले एक साल से किस्त नहीं आ रही है वह भी इस योजना का लाभ आगे उठा सकते हैं. लेकिन, जिस कारण उनके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं उस परेशानी को दूर करना होगा.