PM Kisan Yojana: तीन करोड़ लोगों के खाते में नहीं आई 12वीं किस्त, 30 नवंबर तक है मौका, फटाफट चेक करें आपको मिलेंगे पैसे?
Zee News
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार की ओर से मदद की जाती है. उन्हें सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो उन्हें 2-2 हजार रुपये की किस्त में साल में तीन बार मिलती है. अब तक किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर हो चुकी हैं. 12वीं किस्त हाल ही में पीएम मोदी ने किसानों के खाते में भेजी थी.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार की ओर से मदद की जाती है. उन्हें सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो उन्हें 2-2 हजार रुपये की किस्त में साल में तीन बार मिलती है. अब तक किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर हो चुकी हैं. 12वीं किस्त हाल ही में पीएम मोदी ने किसानों के खाते में भेजी थी.
सरकारों ने दिखाई सख्ती कई किसानों के खाते में 12वीं किस्त की धनराशि नहीं पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं. ऐसा केंद्र और राज्य सरकार की सख्ती के चलते हुआ है. बताया जा रहा है कि पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी की अनिवार्यता और सरकार के सख्त रुख के चलते किसानों का नाम पीएम किसान की नई लिस्ट से कटा है.