![PM Kisan Yojana को लेकर आया बड़ा अपडेट, किसानों को लगा झटका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/27/1060514-pmkisan.jpg)
PM Kisan Yojana को लेकर आया बड़ा अपडेट, किसानों को लगा झटका
Zee News
PM Kisan Yojana को लेकर केंद्र सरकार ने हाल ही में बड़ा अपडेट जारी किया है. इस बार कई किसानों के खाते में 11वीं किस्त के पैसे नहीं भी पहुंच सकते हैं. जानिए क्या है इसका बड़ा कारण:
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. योजना की शुरुआत के समय सिर्फ उन किसानों को ही लाभ मिल रहा था, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम कृषि योग्य भूमि थी. बाद में इस योजना से इस शर्त को हटा दिया गया और अब देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिनके पास कृषि योग्य भूमि है.
पीएम किसान योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है. किसानों के खाते में ये किस्तें हर चार महीने के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है.