
PM Kisan Yojana: इन किसानों को मिलेंगे सालाना 16 हजार रुपये, जानिए किन्हें फायदा?
Zee News
PM kisan Yojana: किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकारें योजनाएं चला रही हैं. लेकिन, सिर्फ 63 लाख किसानों को ही सरकारें 16 हजार रुपये देगी.
नई दिल्लीः PM kisan Yojana: किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी योजनाएं चला रही हैं. इनकी मदद से किसान न सिर्फ अपनी फसल के लिए बीज-खाद आदि का इंतजाम कर पाते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर अन्य मदों में भी इन्हें खर्च कर सकते हैं. वहीं, देश में एक राज्य ऐसा भी है जहां किसानों को सालाना 16 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. इसकी मदद से वे बिना चिंता किए अपनी खेती करते हैं.
देशभर के किसानों को सालाना मिलते हैं 6 हजार रुपये दरअसल, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की सम्मान निधि देती है. किसानों के खाते में सालभर में तीन बार में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है.