![PM Kisan Yojana: आने वाली है योजना की आठवीं किस्त, आपके खाते में है समस्या तो ये है समाधान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/14/805552-pmkisanyojana.jpg)
PM Kisan Yojana: आने वाली है योजना की आठवीं किस्त, आपके खाते में है समस्या तो ये है समाधान
Zee News
PM Kisan Samman Nidhi योजना की आठवीं किस्त जल्द ही जारी की जा सकती है. अगर आपके PM Kisan खाते में कोई समस्या आ रही है, तो आप कृषि मंत्रालय की इस सुविधा का लाभ उठाकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
नई दिल्ली: देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2018 में PM Kisan Yojana की शुरुआत की थी. अभी तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. PM Kisan टोल फ्री नंबर: 18001155266 PM Kisan हेल्पलाइन नंबर:155261 PM Kisan लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401 PM Kisan की नई हेल्पलाइन: 011-24300606, 0120-602510 सरकार इस योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान करती है. यह राशि किसानों के खाते में हर चार माह के अंतराल पर तीन किस्तों के रूप में प्रदान की जाती है.More Related News