
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को मिली साल की दूसरी किस्त, सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा
ABP News
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी लिस्ट राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजती है. लिस्ट में शामिल नामों के वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की ही होती है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी की. अगस्त से नवंबर के लिए किस्त के तौर पर सभी योग्य किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे गए. मोदी सरकार की ओर से इस बार की किस्त के लिए कुल 19,500 करोड़ से ज्यादा पैसा खर्च किया गया. संख्या के लिहाज से देखें तो इसका सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के किसानों को मिला. राज्य के कुल 2.23 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खाते में सीधे दो हजार रुपए भेजे गए. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जहां के करीब 1.12 करोड़ किसानों को उनके खाते में किस्त की रकम भेजी गई. हालांकि सबसे ज्यादा उछाल बंगाल से इस योजना का फायदा लेने वाले किसानों की संख्या में दर्ज की गई.More Related News