
PM Kisan Samman Nidhi: 13वीं किस्त जारी होने की उलटी गिनती शुरू, पर इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे रुपये
Zee News
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पीएम मोदी आज यानी 27 फरवरी को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजेंगे. लाभार्थी किसानों के खाते में कुल 16,800 करोड़ रुपये जारी होंगे.
नई दिल्लीः PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पीएम मोदी आज यानी 27 फरवरी को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजेंगे. लाभार्थी किसानों के खाते में कुल 16,800 करोड़ रुपये जारी होंगे.
आज जारी होगी पीएम किसान की 13वीं किस्त यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेलगावी में होगा. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों सहित एक लाख से अधिक लोगों की प्रभावशाली उपस्थिति का अनुमान है, वहीं करोड़ों अन्य किसान ऑनलाइन जुड़ेंगे.