
PM Kisan: 9वीं किस्त मिलने की खुशी हो सकती है गायब! इन 42 लाख किसानों पर कार्रवाई की तैयारी
Zee News
PM Kisan: अभी 9वीं किस्त की रकम किसानों के खाते में आना शुरू ही हुए हैं, इस बीच सरकार उन किसानों से रकम वापसी की तैयारी कर रही है, जो इस स्कीम के लिए पात्र नहीं थे, फिर भी उन्होंने इसका लाभ उठाया है.
नई दिल्ली: PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी पीएम मोदी ने 9वीं किस्त जारी ही की है, तो दूसरी ओर अब उन किसानों से रकम की वसूली की तैयारी भी शुरू हो गई है, जिन्होंने गलत तरीके से इस स्कीम का फायदा उठाया है. सरकार अब इसे लेकर एक्शन मोड में है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि पीएम किसान योजना के लिए लाभार्थियों का चयन/पहचान राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है और जब संबंधित लाभार्थियों का सही/सत्यापित डेटा राज्यों की ओर से पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया जाता है, उसके बाद ही योजना का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डाला जाता है.More Related News