
PM Kisan: सिंगल जोत वाली जमीन पर हैं कई किसान परिवारों के नाम, जानें किसे मिलेगा पीएम किसान का फायदा
Zee News
24 फरवरी 2019 को जब पीएम किसान स्कीम को लॉन्च किया गया था तो इसका फायदा केवल 2 हेक्टेयर तक जोत वाले छोटे और सीमांत किसानों तक ही सीमित था. जानिए अब नए नियम.
नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नौवीं किस्त मिलनी शुरू हो गई है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 9वीं किस्त (PM-KISAN 9th Installment) के पैसे भेजे. इसके पीएम किसान स्कीम में किसान परिवारों को 6000 रुपये सालाना की मदद सरकार की ओर से की जाती है. 24 फरवरी 2019 को जब पीएम किसान स्कीम को लॉन्च किया गया था तो इसका फायदा केवल 2 हेक्टेयर तक जोत वाले छोटे और सीमांत किसानों तक ही सीमित था. बाद में स्कीम में 1 जून 2019 को संशोधन किया गया और इसे सभी किसान परिवारों तक विस्तारित किया गया, फिर चाहे उनकी जोत का साइज कितना ही क्यों न हो. यानी अब कितने ही हेक्टेयर जोत वाला किसान स्कीम के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकता है. लेकिन याद रहे कि खेत किसान के नाम पर हो.More Related News