
PM Kisan: राज्य सरकारों ने Rft पर किए दस्तखत, अब जल्द ही खाते में आएंगे 2000 रुपये, तुरंत चेक करें अपना स्टेटस
Zee News
देश के करोड़ों किसान PM Kisan Samman Nidhi योजना की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. अब उनके लिए खुशखबरी ये है कि राज्य सरकारों ने Rft Sign कर दिया है.
PM Kisan Latest News: देश के करोड़ों किसान PM Kisan Samman Nidhi योजना की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. अब उनके लिए खुशखबरी ये है कि राज्य सरकारों ने Rft Sign कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम जल्द ही ट्रांसफर हो जाएगी. अगर आप भी किसान हैं और PM Kisan के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो अपना स्टेटस तुरंत चेक करिए. अगर आपके स्टेटस में Rft Signed by State For 8th Installment लिखकर आ रहा है तो जल्द ही आपको भी 2000 रुपये की किस्त मिल जाएगी.More Related News