
PM Kisan: पीएम किसान की नई लिस्ट से किसका कटा नाम? ऐसे करें चेक अपने पूरे गांव की लिस्ट
Zee News
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने 9वीं किस्त के रूप में अब तक 9,94,67,855 किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की रकम भेज चुकी है. अब तक कुल 12.13 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं, और लाभ उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने 9वीं किस्त के रूप में अब तक 9,94,67,855 किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की रकम भेज चुकी है. अब तक कुल 12.13 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं, और लाभ उठा रहे हैं. पंचायत चुनाव के बाद गांव की सरकार बदल चुकी है, ऐसे में नई लिस्ट से कहीं आपका नाम कटा तो नहीं है? ये जानने के लिए अब आप पूरे गांव की लिस्ट चेक कर सकते हैं. दरअसल, इस बदलाव के बाद वृद्धा पेंशन हो विधवा पेंशन या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों के नाम कटने और जुड़ने की शिकायतें बढ़ गई हैं. आप अपने पूरे गांव की लिस्ट PM Kisan पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही आप जान सकते हैं कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है? कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है. आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे आसानी से ये लिस्ट चेक कर सकते हैं.More Related News