PM Kisan: छोटी सी गलती और 7 लाख किसानों के खातों में पेमेंट हुई फेल, जानिए कहीं इसमें आपका नाम तो नहीं?
Zee News
PM Kisan: इस बार पेमेंट फेल होने वाले खातों की संख्या भी पहले से कहीं ज्यादा है, मतलब सरकार ने पैसा तो भेजा, लेकिन किसानों के खातों में नहीं पहुंचा, पेमेंट फेल के ऐसे 6,84, 912 मामले सामने आए हैं
PM Kisan: देश के जरूरतमंद किसानों के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) 8वीं किस्त जारी की थी, लेकिन अबतक करीब 1 करोड़ किसानों को उनकी किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है. बड़ी संख्या किसानों के पेमेंट फेल हो गए हैं. पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त लटकने के मामले में पहला नंबर आंध्र प्रदेश का है, यहां पर 3,21,378 किसानों का पेमेंट अटका हुआ है. दूसरे नबंर पर उत्तर प्रदेश का है, यहां पर 87,466 किसान हैं जिन्हें अपनी किस्त का इंतजार है. जबकि तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां ऐसे किसानों की संख्या 23605 है और चौथे नंबर पर है राजस्थान है, यहां पर 19702 किसान हैं जिन्हें अपनी किस्त का इंतजार है.More Related News