
PM Kisan: किसानों के लिए कल का दिन है बेहद खास, खाते में आएंगे 2000 रुपये, PM मोदी भी करेंगे संवाद
Zee News
PM Kisan Latest news Updates: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार कल यानी 14 मई से किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर देगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ही PM Kisan Samman Nidhi scheme की 8वीं किस्त जारी करेंगे.
नई दिल्ली: PM Kisan Latest news Updates: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार कल यानी 14 मई से किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर देगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ही PM Kisan Samman Nidhi scheme की 8वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देशभर के किसानों से सुबह 11 बजे संवाद भी करेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह ने दी है. पीएम मोदी की किसानों के साथ बातचीत और किस्त जारी करने के मौके पर आप भी सीधे Pmindiawebcast.nic.in पर या दूरदर्शन पर जुड़ सकते हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें थी कि राज्य सरकारों ने Rft (Request For Transfer) साइन कर दिया है और केंद्र ने भी Fto (Fund Transfer Order) जेनरेट कर दिया है. 8वीं किस्त की रकम आपके अकाउंट में आने वाली है या नहीं इसके लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर सारी जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं ये कैसे पता किया जाएगा कि आपका नाम सूची में है या नहीं. तो सबसे पहली बात ये कि अगर आप भी किसान हैं और इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.More Related News