![PM Kisan: किसानों के खाते में आज से आएगी 2000 रुपये की रकम! ऐसे चेक करिए अपना स्टेटस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821395-farmer-2000-notes.jpg)
PM Kisan: किसानों के खाते में आज से आएगी 2000 रुपये की रकम! ऐसे चेक करिए अपना स्टेटस
Zee News
अगर आप भी किसान और आपको 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत मिलने वाली 8वीं किस्त का इंतजार है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है. वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जुलाई की किस्त अगले एक-दो दिन में किसानों के खाते में आ जाएगी.
PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment Status: अगर आप भी किसान और आपको 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत मिलने वाली 8वीं किस्त का इंतजार है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है. वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जुलाई की किस्त अगले एक-दो दिन में किसानों के खाते में आ जाएगी. हो सकता है कि आज 10 मई से ही किस्त मिलने की शुरुआत हो जाए. 1 अप्रैल को 8वीं किस्त की शुरुआत होनी थी, लेकिन अबतक ये किसानों के खातों में नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8वीं किस्त किसानों के खाते में 10 मई यानी आज से भेजी जा सकती है. हालांकि अभी केंद्र सरकार की तरफ इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. सरकार ने 7 मई तक 11 करोड़ 80 लाख 96 हजार 975 लाभार्थियों में से 8,73,39,127 का FTO जेनरेट कर दिया है. यानी 2000 रुपये आपके खाते में 10 से 11 मई के बीच आ जाएंगे.More Related News