PM Kisan: इस तरह से करें पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन, फटाफट मिलेंगे 6000 रुपये और कई बड़े फायदे
Zee News
PM Kisan Samman Yojana: GOI के मोबाइल ऐप के जरिए PM Kisan में रजिस्ट्रेशन करने पर आपको 6,000 रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलेंगे. आइए जानते हैं विस्तार से.
नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Yojana News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अब लाभार्थियों की संख्या 12 करोड़ से भी अधिक हो गईं हैं. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद है. इसमें 2000 रुपये की 3 किस्तें यानी सालाना 6000 रुपये किसानों के खाते में सरकार भेजती है. अगर आप भी अब तक इसमें रेजिस्ट्रेशन नहीं किये हैं तो आप मोबाईल ऐप के जरिए इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नौवीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर दी है. इसके तहत करोड़ों किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इस योजना के तहत किसानों को 2000 की तीन किस्त यानी सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए आप इसके डिटेल्स को चेक कर सकते हैं. इसका दायरा बढ़ाने के लिए एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) ने मोबाइल ऐप डेवलप किया है.