PM Kisan: आप भी ले रहे हैं पीएम किसान योजना का लाभ तो हो सकती है जेल! जानिए सरकार का नया नियम
Zee News
किसान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत हुए घपले को लेकर अब सरकार सख्त नजर आ रही है. सरकार अब ऐसे लोगों की सख्ती से जांच कर रही है जो पात्र नहीं होने के बावजूद पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं. अब इन सबों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जा रहा है.
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) देश को कई नई योजनाएं दे रहे हैं. कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच केंद्र सरकार (Central Government) लगातार लोगों को आर्थिक तंगी से बचाने की कोशिश कर रही है. कई बार इन योजनाओं (PM Kisan Samman Yojana) का लाभ वे लोग भी लेने लगते हैं जो इनके हकदार नहीं हैं. लेकिन इस बार सरकार ऐसे फर्जी लाभार्थियों पर एक्शन लेने के लिए कमर कस ली है. अगर आपने भी ये गलती की है तो पढ़ लें ये पूरी खबर. दरअसल, पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत एक सम्मान निधि से छोटे किसान को सालाना छह हजार रुपये की राशि दी जाती है. आपको बता दें कि यह राशि किसान के बैंक खाते में डायरेक्ट जाती है. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना (CM Krishi Ashirwad Yojana Jharkhand) का लाभ झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पूर्व की रघुवर सरकार ने शुरू किया था. इसके तहत लगभग 90 हजार लाभुक निबंधित थे.More Related News