
PM Kisan: आने वाली है 9वीं किस्त लेकिन, 2 करोड़ किसानों की अटक जाएगी रकम! चेक करिए अपना नाम
Zee News
PM Kisan: 2 करोड़ से ज्यादा किसानों के आवेदनों में गलतियां हैं, जिनमें सुधार की जरूरत है, अगर इनमें सुधार नहीं किया गया तो उनको नौवीं किस्त की रकम नहीं मिलेगी.
PM Kisan: देश के 11 करोड़ किसानों के बैंक खातों में मोदी सरकार की तरफ से 1.35 लाख करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं. अब सरकार नौवीं किस्त (अगस्त-नवंबर) भी जल्द ही किसानों के खातों में डालने वाली है. लेकिन कई किसानों को ये किस्त नहीं मिलेगी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13 जुलाई 2021 तक केंद्र सरकार के पास 12.30 करोड़ लोगों की एप्लीकेशन आ चुकी हैं. लेकिन इनमें से 2.77 करोड़ किसानों के आवेदनों में गलतियां हैं. इन गलतियों को दुरुस्त किया जाना है. इसके अलावा करीब 27.50 लाख किसानों के ट्रांजैक्शन फेल हो चुके हैं और 31.63 लाख किसानों का आवेदन पहले ही लेवल पर रद्द किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश के 2.84 करोड़ किसानों के डेटा में करेक्शन होने बाकी हैं. ऐसे किसानों की तादाद झारखंड, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इससे भी ज्यादा है.More Related News