
PM Kisan: अब किसानों को 6000 सालाना किस्त के साथ मिलेगी 3000 रु की गारंटीड मासिक Pension, जानिए कैसे?
Zee News
PM Kisan Maan Dhan Pension Scheme: इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इसमें 18 साल से 40 साल तक के किसान को 3000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है.
नई दिल्ली: PM Kisan scheme/PM kasan maandhan pension scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) पाने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब किसानों की आर्थिक मदद के लिए और सिक्योर बुढ़ापे के लिए सरकार ने पेंशन की सुविधा पीएम किसान मानधन योजना (PM kasan maandhan pension scheme) भी शुरू की है. इसके तहत किसानों को 3000 रुपये तक की पेंशन मिलेगी. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में. पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन दिया जएगा. खास बात यह है कि अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्डर हैं, तो आपको किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी. आपका डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्कीम में भी हो जाएगा. इस स्कीम के कई बेहतरीन फीचर और बेनिफिट्स हैं.More Related News