PM Kisan: अबतक खाते में नहीं आए 2000 रुपये! तुरंत ऐसे चेक करें स्टेटस और यहां करें शिकायत
Zee News
PM Kisan: 14 मई को पीएम किसान की 8वीं या अप्रैल-जुलाई की किस्त 9 करोड़ किसानों के खातों में भेज दी गई है. लेकिन अब भी ज्यादातर किसान ऐसे हैं जिनके खाते 2000 रुपये की रकम नहीं पहुंची है. इन किसानों के स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखकर आ रहा है.
नई दिल्ली: PM Kisan: 14 मई को पीएम किसान की 8वीं या अप्रैल-जुलाई की किस्त 9 करोड़ किसानों के खातों में भेज दी गई है. लेकिन अब भी ज्यादातर किसान ऐसे हैं जिनके खाते 2000 रुपये की रकम नहीं पहुंची है. इन किसानों के स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखकर आ रहा है. हालांकि कुछ किसानों के स्टेटस में ये लिखा होने के बावजूद उनके खातों में पैसे आ चुके हैं, लेकिन SMS नहीं मिला है. अगर आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे मिलने का SMS नहीं मिला तो चिंता न करें. आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर स्टेटस चेक करने पर कोई सटीक जानकारी न मिले तो आप हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं. अब यहां समझने वाली बात ये है कि आपका पैसा अटका क्यों है. दरअसल आमतौर पर लाभार्थियों के डॉक्युमेंट पूरे न होने की वजह से या फिर आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती होने की वजह से इन लोगों का पैसा अटक जाता है. अगर ऐसा कुछ भी तो इसको फटाफट सुधार लें वरना आपके खाते में आगे की किस्तों के पैसे भी नहीं आएंगे.More Related News