
PM Kisan: अपात्र किसानों पर होगी बड़ी कार्रवाई, बचने के लिए इस तरह ऑनलाइन वापस जमा कर सकते हैं पैसा
Zee News
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने ऐसे कई किसानों पर कार्यवाही भी की है, जो इस योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं. बीते कई महीनों से ऐसे किसानों के घर केंद्र सरकार ने नोटिस भी भेजा है, जो इस योजना का अपात्र होते हुए भी लाभ उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: देशभर में किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. ये मदद किसानों को 2,000 रुपये की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है. ये किस्तों किसानों के खाते में हर चार महीने के अंतराल में ट्रांसफर की जाती है.
अक्टूबर, 2022 को किसानों के खाते में इस योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है. यानी रजिस्टर्ड किसानों के खाते में अबतक 12 किस्तों के रूप में 24,000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार ने ऐसे कई किसानों पर कार्यवाही भी की है, जो इस योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं. बीते कई महीनों से ऐसे किसानों के घर केंद्र सरकार ने नोटिस भी भेजा है, जो इस योजना का अपात्र होते हुए भी लाभ उठा रहे हैं.