
PM in UP Live Updates: आज यूपी के दौरे पर पीएम मोदी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन, CAG के पहले ऑडिट दिवस समारोह को करेंगे संबोधित
ABP News
PM Modi in UP Live Updates: प्रधानमंत्री आज यूपी की यात्रा पर जाएंगे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 KM लंबी हवाई पट्टी पर एयरशो भी देखेंगे
Purvanchal Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा. करीब 42,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होता है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के रास्ते लखनऊ से गाजीपुर तक छह लेन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का शुभारंभ किया था. भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि एक्सप्रेसवे न केवल औद्योगिक गतिविधियों के लिए रास्ता खोलेगा, बल्कि पूर्वांचल के विकास को भी बढ़ावा देगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्रदान करेगा.