PM Congratulate German Chancellor: पीएम मोदी ने जर्मनी के नए चांसलर को उनकी नियुक्ति पर दी बधाई, कहा- उम्मीद है दोनों देशों के रिश्तें होंगे और मजबूत
ABP News
PM Congratulate German Chancellor: ओलाफ शोल्ज के निर्वाचित होने के साथ ही एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद यूरोपीय संघ के सबसे घनी आबादी वाले देश में एक नए युग की शुरुआत हो गई है.
PM Congratulate German Chancellor: बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के नए चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के लाथ फोन पर बातचीत की है उन्हें उनकी नई नियुक्ति की बधाई दी. उन्होंने इस बातचीत के दौरान चल रही द्विपक्षीय पहलों के साथ-साथ जलवायु कार्रवाई और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में संबंधों को व्यापक बनाने के दायरे पर चर्चा की.
फोन पर हुए बात के दौरान पीएम ने भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल के अपार योगदान की सराहना की और कहा, " उन्हें उम्मीद है कि ओलाफ के नेतृत्व में भी दोनों देशों के रिश्तें में मजबूती आएगी."
More Related News