
PM Awas Yojana Eligibility: सरकार इन लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं देगी, चेक करें डिटेल्स
Zee News
PM Awas Yojana Update: PMAY कार्यक्रम मुख्य रूप से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS), निम्न-आय समूहों (LIG) और मध्यम-आय समूहों (MIG) को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों को किफायती और सुलभ आवास इकाइयां प्रदान करना है. साथ ही इस कार्यक्रम का लक्ष्य भारत के शहरी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है, जिसमें 4,331 कस्बे और शहर शामिल हैं.
PM Awas Yojana Update: जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है उनके लिए 2015 में शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) एक पहल है जिसका उद्देश्य गरीबों को किफायती आवास प्रदान करना और ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में देश की घरों की कमी को खत्म करना है. केंद्र सरकार ने फिलहाल योजना की कार्यान्वयन अवधि दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है.