PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में घर बनाने के लिए मिलेगी तीन गुना अधिक रकम, फटाफट जानें डिटेल्स
Zee News
PM Awas Yojana: पीएम आवास की राशि बढ़ाकर चार लाख रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है. इस योजना के तहत अभी मात्र एक लाख 20 हजार रुपये मिल रहे हैं.
नई दिल्ली: अगर आप भी प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए चार लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया है. इस प्रस्ताव में समिति का मानना है कि अब घरों को बनाने में लागत बढ़ गए हैं. ऐसे में, सरकार को अब इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़नी चाहिए. अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती तो अब लोगों को पीएम आवास के तहत पहले की अपेक्षा 3 गुना अधिक पैसा मिलेगा. आइए जानते हैं क्या है इस प्रस्ताव में.
झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए चार लाख रुपये देने की अनुशंसा की है. समिति के सभापति दीपक बिरुआ ने मानसून सत्र के अंतिम दिन प्राक्कलन समिति का प्रतिवेदन सभा पटल पर रखा था. झामुमो विधायक दीपक बिरुआ का कहना है कि हर वस्तु की कीमत बढ़ी है. दरअसल, बालू, सीमेंट, छड़, ईंट, गिट्टी की महंगाई के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे घरों की लागत बढ़ गई है.