
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत मुस्लिम महिलाओं को मिली घर की चाबी, प्रधानमंत्री मोदी को कहा- शुक्रिया
ABP News
PM Urban Awas Yojana: शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आशियाने की चाभी सौंपने के लिए सर्किट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज अपने गृह नगर संगम नगरी में पीएम शहरी आवास योजना के डेढ़ सौ लाभार्थियों को उनके मकान की चाभी सौंपी. लाभार्थियों में ज़्यादातर बुर्कानशीं मुस्लिम महिलाएं शामिल थीं. मंत्री नंदी के हाथों से अपने सपनों के आशियाने की चाभी मिलने के बाद ये मुस्लिम महिलाएं खुशी से फूली नहीं समा रही थीं और पीएम मोदी व उनकी सरकार को दिल खोलकर दुआएं दे रही थीं. घर पाने वाली मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि उनका वोट लेने के लिए तो तमाम पार्टियां और नेता आते रहते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार ने उन्हें सिर छिपाने की छत के साथ ही जो इज़्ज़त व सम्मान दिया है, उसे वह जीवन में कभी नहीं भूलेंगी. डेढ़ सौ लाभार्थियों में से ज़्यादातर शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी इलाके के रहने वाले थे.More Related News