![PM से मुलाकात के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM उद्धव ठाकरे](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-06%2F3bf9178f-fb93-4334-b782-61ce67016624%2Fthumbnail_IMG_20210617_WA0024.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
PM से मुलाकात के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM उद्धव ठाकरे
The Quint
Uddhav Thackeray| हाल ही में सीएम उद्धव ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी. जिसके बाद अब राज्यपाल से हुई मुलाकात को अहम माना जा रहा है. Maharashtra CM Meet with PM Modi few days before now reach Rajbhawan to Meet Bhagat Singh Koshyari
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उद्धव 17 जून की सुबह राज्यपाल को शुभकामनाएं देने राजभवन पहुंचे. उनके साथ मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह और शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर भी मौजूद थे.फडणवीस के बाद मुलाकात करने पहुंचे ठाकरेहाल ही में सीएम उद्धव ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी. जिसके बाद अब राज्यपाल से हुई मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बता दें कि उद्धव ठाकरे के राजभवन पहुंचने से कुछ ही मिनट पहले पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिलकर निकले थे. जाहिर है मुलाकातों के इस दौर ने महाराष्ट्र की राजनैतिक हलचल तेज कर दी है.महाराष्ट्र में सरकार बनाम राज्यपाल की जंगमहाराष्ट्र में राज्यपाल और एमवीए सरकार के बीच सरकार बनने के बाद से ही संघर्ष देखने को मिला है. कुछ महीनों पहले सीएम कार्यालय ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य सरकार का हवाई जहाज इस्तेमाल करने नहीं दिया था, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था. राज्यपाल को घंटों के इंतजार के बाद कमर्शियल फ्लाइट से उत्तराखंड जाना पड़ा था.इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट सिफारिश से 12 विधान परिषद विधायकों की लिस्ट कई महीनों से राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजी हुई है. लेकिन राज्यपाल से नियुक्त सदस्यों को मंजूरी ना मिलने पर अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. साथ ही एमवीए सरकार के शपथ ग्रहण के समय राज्यपाल ने शपथ लेने के प्रोटोकॉल के फॉलो ना होने पर नाराजी जताई थी.ADVERTISEMENTइस तरह एमवीए सरकार और राज्यपाल के बीच हुई नोक झोंक के कई किस्से हैं. लेकिन सभी गिले शिकवे दूर कर अब सीएम उद्धव की राज्यपाल के जन्मदिन के मौके पर शिष्टाचार भेंट एक बड़ा चर्चा का विषय बन गई है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News