PM मोदी से मिले सीएम शिवराज, एक घंटे चली मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत
ABP News
पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुलाकात की बात करें तो 4 महीने के अंदर यह उनकी दूसरी मुलाकात है. इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम ने 16 जून को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक हफ्ते के भीतर शिवराज सिंह चौहान की दूसरी दिल्ली यात्रा है. दोनों नेताओं की मुलाकात तकरीबन एक घंटे चली. पीएम से मुलाकात के बाद चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की ओर से लिए गए नीतिगत निर्णयों और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. पिछले सप्ताह चौहान ने बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और आर के सिंह से मुलाकात की थी.
सीएम शिवराज ने बताया कि उन्होंने राज्य में कोविड की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया और कहा कि महामारी फिलहाल नियंत्रण में है और टीकाकरण अभियान तेज गति से जारी है. प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए चौहान ने कहा कि उनकी ऊर्जा प्रेरणा देने वाली है और उनके विचार नीति निर्माण में मदद करते हैं. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे यह भी पूछा कि क्या मध्य प्रदेश में चंदन की खेती हो सकती है?