PM मोदी संग पला-बढ़ा मुस्लिम लड़का, भाई सोमाभाई मोदी ने सुनाया किस्सा
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज 100वां जन्मदिन है. मां हीराबेन मोदी से पीएम गांधीनगर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने मां हीराबेन मोदी के चरण धोकर उन्हें प्रणाम किया. मां ने भी बेटे का मुंह मीठा करवाया और आशीर्वाद दिया. PM ने मां के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक ब्लॉग के जरिए कुछ यादों को शेयर किया है. जिसमें अब्बास नाम के शख्स का जिक्र किया. पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने अब्बास का पूरा किस्सा सुनाया. देखें
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.