PM मोदी ने फोन पर सिर्फ मन की बात की, काम की बात नहीं की: CM सोरेन
The Quint
Hemant Soren Mann Ki Baat Swipe: PM मोदी ने फोन पर सिर्फ मन की बात की, काम की बात नहीं की: CM सोरेन, Jharkhand CM Hemant Soren Mann Ki Baat Swipe At PM modi After Covid Meeting
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी के साथ कोरोना संकट के हालातों पर हुई बात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सार्वजनिक किया. सीएम सोरेन ने पीएम मोदी के आचरण से नाराजगी जताई. ट्विटर पर उन्होंने लिखा- 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की. बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते.'हेमंत सोरेन, सीएम, झारखंडमुख्यमंत्री सोरेन ने ये प्रतिक्रिया पीएम मोदी से फोन पर बातचीत के बाद दी. पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, झारखंड राज्य के मुख्यमंत्रियों से 6 मई को फोन पर कोरोना स्थितियों को लेकर बातचीत की थी. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम सोरेन के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि उन्हें अपने राज्य से जुड़े मुद्दे रखने नहीं दिए गए और सिर्फ पीएम मोदी ने सिर्फ कोरोना हालातों पर अपनी बात रखी. बता दें कि झारखंड उन 10 राज्यों में शामिल है जिसमें सामुहिक रूप से कोविड के 75 परसेंट केस आए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी कोरोना संकट गंभीर स्थिति में है.6 मई को झारखंड में कोरोना वायरस की वजह से 133 लोगों की जान गई. अब तक राज्य में कुल 3,479 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक कुल 2,70,089 कोरोना केस आ चुके हैं. राज्य में कोरोना मृत्यू दर 1.28 है, जो राष्ट्रीय मृत्यू दर 1.10 से ज्यादा है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News