![PM मोदी ने पहलवान विनेश फोगाट के परिवार से पूछा, "अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाते हैं" जानें क्या मिला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/b11878d6dbd17885544495978f8eb226_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM मोदी ने पहलवान विनेश फोगाट के परिवार से पूछा, "अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाते हैं" जानें क्या मिला जवाब
ABP News
पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे 15 भारतीय एथलीटों के साथ चर्चा कर उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने वीनेश फोगाट से चर्चा के दौरान यह सवाल पूछा.
Tokyo Olympic 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे कुछ एथलीटों के साथ चर्चा की. इस दौरान पीएम ने सभी खिलाड़ियों से कई सवाल पूछे. पीएम ने पहलवान विनेश फोगाट से बाचतीत के दौरान उनके परिवार से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर विनेश फोगाट और उनका परिवार हंसने लगा. चलिए जान लेते हैं कि पीएम मोदी ने क्या पूछा और विनेश के परिवार ने इस पर क्या जवाब दिया. पीएम मोदी ने विनेश से पूछा यह सवालपीएम ने कहा कि फोगाट परिवार ने हमेशा खेलों में काफी योगदान दिया है, ऐसे में आपसे सभी को ज्यादा उम्मीदें हैं. इस पर विनेश फोगाट ने कहा कि, "हम चाहेंगे कि पूरा देश हमसे मेडल की उम्मीदें लगाए बैठा है, उनको हम निराश ना करें और देश के लिए हर दिन मेडल जीतें." पीएम मोदी ने कहा कि उम्मीद है कि आप देश के लिए इस बार मेडल जीतेंगी.More Related News