![PM मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का किया शुभारम्भ, शहरों के नए स्वरूप पर देश भर के विशेषज्ञ 3 दिनों तक करेंगे चर्चा, प्रधानमंत्री ने कहीं ये महत्वपूर्ण बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/f4fea512d37d9ae95a81b7982cfa569e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का किया शुभारम्भ, शहरों के नए स्वरूप पर देश भर के विशेषज्ञ 3 दिनों तक करेंगे चर्चा, प्रधानमंत्री ने कहीं ये महत्वपूर्ण बातें
ABP News
पीएम मोदी ने सात शहरों के लिए सिटी बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर ई-बस सेवा की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने 4737 करोड़ रूपए की 75 योजनाओं का भी उद्घाटन किया.
Uttar Pradesh News: आज लखनऊ में तीन दिवसीय 'न्यू अर्बन इंडिया- ट्रांसफ़ॉर्मिंग अर्बन लैंड स्केप कॉन्क्लेव' का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की डिजिटल माध्यम से चाबी सौंपी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तीन करोड़ परिवारों को लखपती बनने का अवसर मिला है क्योंकि देश में पीएम आवास योजना के तहत क़रीब 3 करोड़ मकान बने हैं, जिनकी क़ीमत का अन्दाज़ा आप लगा सकते हैं.
4737 करोड़ की 75 शहरी योजनाओं की शुरुआत
More Related News