
PM मोदी ने ताली और थाली बजवाने के सवालों पर दिया जवाब-कहा, इससे एकजुट हुआ देश
The Quint
PM Narendra Modi: पीएम बोले, 100 करोड़ वैक्सीन महज एक संख्या नहीं है. PM Says, 100 crore vaccine jabs is just not a number. It is the reflection of the capacity of this country,
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को संबोधित करते हुए पहली बार ताली और थाली बजवाने पर उनकी आलोचना करने वालों को जवाब दिया है. पीएम ने कहा- जब हमने लोगों से ताली और थाली बजाने के लिए कहा था तो कुछ लोगों को ये बात रास नहीं आई थी. कुछ लोगों ने सवाल भी उठाया. ADVERTISEMENTहमने महामारी के दौरान जन भागीदारी को अपनी ताकत बनाई. किसी अभियान में जब सबका प्रयास जुट जाता है तो परिणाम अदभुत होता. देश ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए ताली और थाली बजाई, दिए जलाए. उस वक्त कुछ लोगों ने कहा था कि क्या इससे बीमारी भाग जाएगी. लेकिन इससे लोगों ने एकजुटता दिखाई और आज हमने 100 करोड़ टीका लगवाने का रिकॉर्ड बनाया है.बता दें कि पिछले साल जनता कर्फ्यू के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील कर थाली और ताली बजवाई थी. कोरोना के शुरुआत में देश में लॉकडाउन के ऐलान से पहले 22 मार्च को पीएम ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से ताली और थाली बजाने की अपील की थी. 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर पीएम ने देश को किया संबोधन पीएम मोदी ने कहा कि जब 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई, तो भारत पर सवाल उठने लगे. क्या भारत इस वैश्विक महामारी से लड़ पाएगा? भारत दूसरे देशों से इतनी वैक्सीन खरीदने का पैसा कहां से लाएगा? भारत को वैक्सीन कब मिलेगी? कोरोना महामारी शुरू होने पर भारत में वैक्सीन को लेकर कई सवाल थे, लेकिन कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज ने सबका जवाब दे दिया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 22 Oct 2021, 11:16 AM IST...