![PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे 15 एथलीटों के साथ की चर्चा, बोले- 'जापान में जमकर खेलना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/5605834a7f1fe776b869b63ea2006ae8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे 15 एथलीटों के साथ की चर्चा, बोले- 'जापान में जमकर खेलना'
ABP News
टोक्यो ओलंपिक गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त तक खेले जाएंगे. इस बार 126 भारतीय एथलीट ओलंपिक में भाग लेंगे. पीएम ने कहा कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक में बिना दबाव के खेलें.
Tokyo Olympic 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 15 एथलीट्स के साथ चर्चा की. पीएम ने चर्चा के दौरान सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी को बिना दबाव के खेलने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि, ''पूरे देश को आपसे उम्मीदें हैं और आप लोग देश का नाम रोशन करेंगे.'' पीएम मोदी ने कहा कि, ''आप सभी को उम्मीदों के बोझ से दबाव महसूस नहीं करना. आप सभी अपना 100 प्रतिशत देकर मेडल जीतने की कोशिश करें. उम्मीद है कि आप इस बार देश के लिए मेडल लाएंगे. आप सभी को बहुत शुभकामनाएं. पूरे देश के लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं. आप सभी जापान में जमकर खेलें.''More Related News