PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की, बोले- खिलाड़ियों की हर जरूरत हो पूरी
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए. वे जुलाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे.
Tokyo Olympics 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन के अंदर शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए गुरूवार को भारत की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की. इसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों के टीकाकरण से लेकर ट्रेनिंग सुविधाओं तक की हर जरूरत को शीर्ष प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि खेल हम सभी के दिल में हैं और देश के युवा खेलों की मजबूत संस्कृति बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह भारत के ओलंपिक दल को प्रेरित करने के लिये जुलाई में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उनसे जुड़ेंगे और सभी भारतीयों की ओर से उन्हें शुभकामनायें देंगे. मोदी ने खिलाड़ियों को लेकर यह कहापीएम मोदी ने कहा कि 135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनायें ओलंपिक में भाग लेने वाले युवाओं के साथ होंगी. उन्होंने साथ ही कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रत्येक खिलाड़ी के चमकने से हजारों और लोग खेलों में आने के लिये प्रेरित होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार मोदी को बताया गया कि कुल 100 खिलाड़ियों ने 11 खेलों की स्पर्धाओं में टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है. साथ ही 25 और खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की संभावना है. इसके अनुसार 2016 रियो डि जिनेरियो में हुए पिछले पैरालंपिक में कुल 19 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और टोक्यो पैरालंपिक के लिये 26 पैरा खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है और 16 और के क्वालीफाई करने की संभावना है.More Related News