
PM मोदी ने जापान के PM सुगा से फोन पर की बात, कोरोना महामारी सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
NDTV India
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, फोन पर जापान के पीएम सुगा से बातचीत हुई. इस दौरान हमने द्विपक्षीय कदमों में हुए विकास की समीक्षा की. हमने उच्च तकनीक, कौशल विकास के अलावा कोविड-19 महामारी से मिलकर निपटने सहित विभिन्न मुद्दों पर सहयोग के बारे में चर्चा की.
कोरोना महामारी के वैश्विक प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय मामलों में सहयोग पर चर्चा की. पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'फोन पर जापान के पीएम सुगा से बातचीत हुई. इस दौरान हमने द्विपक्षीय कदमों में हुए विकास की समीक्षा की. हमने उच्च तकनीक, कौशल विकास के अलावा कोविड-19 महामारी से मिलकर निपटने सहित विभिन्न मुद्दों पर सहयोग के बारे में चर्चा की.'More Related News