
PM मोदी ने चक्रवात 'ताउते' से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, अहमदाबाद में अधिकारियों के साथ की बैठक
ABP News
गुजरात में चक्रवाती तूफान के कारण तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे व पेड़ उखड़ गए और कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा. अधिकारियों के मुताबिक चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 45 हो गई है.
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ''ताउते'' से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात 'ताउते' की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. गुजरात के मुख्यमंत्री भी बैठक में उपस्थित रहे. मोदी चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय गुजरात दौर पर आज भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और ओएनजीसी बार्ज पर कर्मियों को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का जायज़ा लिया. अधिकारियों के मुताबिक गुजरात में चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 45 हो गई है.More Related News