
PM मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात, कोरोना पर हुई चर्चा
The Quint
Modi talks to Russian President Putin: PM मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात, कोरोना पर हुई चर्चा, PM Modi talks to Russian President Putin, discusses Corona vaccine
भारत में चल रहे भयानक कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति ब्लामिदिर पुतिन से बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि- 'हमने उभरते हुई कोरोना संकट पर बात की.' साथ ही पीएम मोदी ने पुतिन को कोरोना संकट में भारत की मदद करने के लिए धन्यवाद कहा. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कोरोना से लेकर स्पूतनिक-वी वैक्सीन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया-मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन से आज मेरी बढ़ियां चर्चा हुई है. हमने उभरते कोरोना संकट पर चर्चा की. मैंने राष्ट्रपति पुतिन और रूस को मदद के लिए धन्यवाद कहा. हमने दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों पर को भी रिव्यू किया, खासतौर से अंतरिक्ष खोज के क्षेत्र में. स्पूतनिक वी वैक्सीन को लेकर हमारा सहयोग मानवता को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद करेगा.पीएम मोदी(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News